SUNBURN से SUNNY में सांवली हुई SKIN को कैसे निखारें - Health Tips Sky

Monday 12 February 2018

SUNBURN से SUNNY में सांवली हुई SKIN को कैसे निखारें




SUNNY में अगर आपकी SKIN सांवली हो गई है तो इसके लिए यहां आप को गोरे होने के उपाय बता रहे हैं जिससे आप SUNNY में सांवली हुई SKIN को बड़ी आसानी से कैसे निखार सकते हैं यहाँ जानें. अगर आपकी त्वचा भी धुप में झुलसकर सावले रंग की हो गई है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फिर से अपनी SKIN को पहले जैसा जवां और फेयर बनायें. अगर आपको जानकारी अच्छी लगे कृपया अपने Facebook प्रोफाइल पर इसको जरूर शेयर करें.

SUNBURN से SUNNY में सांवली हुई SKIN को कैसे निखारें  (How to clean sunburned skin in sunburn)
 





वैसे किसी भी मौसम में आप अपने चेहरे की हिफाज़त घर पर Home Made Skin Toner बना कर कर सकते हैं इसके लिए आप इस वेबसाइट में दी गयी हुयी पूरी पोस्ट होम मेड SKIN टोनर कैसे बनायें पढ़कर अपने घर पर सस्ता और असरदार होम मेड SKIN टोनर बना सकती हैं.


1. SUNBURN को दूर करने की टिप्स  (Tips for Removing Sunburn)


अगर आपकी त्वचा SUNNY में झुलस गई है SUNBURN से जिसके कारण आपकी त्वचा हल्की सांवली सी दिखने लगी है तो इसके लिए आपको यहां गोरे होने के उपाय बता रहे हैं. बाहर तेज SUNNY में निकलने से अक्सर SUNBURN की प्रॉब्लम हो जाती है. मर्दों की अपेक्षा महिलाओं, युवतिओं में यह शिकायत बहुत जल्दी होती है क्योंकि उनकी त्वचा मर्दों की त्वचा की तुलना में अधिक कोमल होती है. इसीलिए अगर तेज़ धुप में निकलना हो तो अपने चेहरे को ढँक लें या साथ में छाता ज़रूर लेकर साथ चलें.


2. SUNBURN क्या है और इसको कैसे दूर करें (What is sunburn and how to remove it)


दरअसल तेज SUNNY में SKIN झुलसने से वह हल्के सावली रंग की हो जाती है या फिर लाल हो जाती है इसी प्रक्रिया को मेडिकल की भाषा में SUNBURN कहा जाता है आपकी त्वचा में SUNBURN की दिक्कत होने से छोटे-मोटे घरेलू उपायों से इसको बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता है. और आप अपनी SKIN को फिर से Healthy और Fair बना सकते हैं. इसके लिए यहाँ इस पोस्ट में हम आपको आपकी SUNNY में झुलसी हुई त्वचा के उपचार के लिए घरेलू उपाय बता रहे हैं.


अगर आपकी त्वचा तेज SUNNY में झुलस गई है तो खाने का सोडा पानी में मिलाकर थोड़ा पेस्ट जैसा बना लें. और इसको प्रभावित त्वचा पर लगाएं या फिर आप खाने के सोडे को पानी में मिलाकर नहाने से भी आपकी SUNNY में झुलसी हुई त्वचा सही हो जाती है. इस तरह का बना पेस्ट जलन और खुजली को दूर करके आपकी SKIN की रंगत को निखार देता है.


एप्पल साइडर विनेगर को एक कटोरी पानी में इसकी कुछ बूंदे डालकर रूई से SKIN पर लगाएं इससे धुप से झुलसी हुई सावली त्वचा दोबारा अपनी उसी रंगत में लौट आती है जैसे वह पहले थी.


सन-बर्न दूर करने के घरेलू उपाय में से यह एक बहुत ही बढ़िया उपाय है नारियल का तेल और कपूर दोनों को मिलाकर हल्के हल्के अपनी झुलसी हुई त्वचा पर इसको लगाएं इससे आपकी त्वचा की खोई हुई रंगत वापस जाती है क्योंकि इसके स्वसुर 11 फैक्ट और फैटी एसिड SKIN को हील और मॉइस्चराइज़र करते हैं.


अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आप इसका जैल लगाएं इससे आपकी SKIN मॉइस्चराइज़र होती है और इसमें पाए जाने वाले तत्त्व आपके SKIN को निखारते हैं और अगर आपको मुँहासे या फोड़े फुंसी की दिक्कत है तो भी ये आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो बिना किसी प्रॉब्लम के भी अपने चेहरे पर फेस पैक के रूप में एलोवेरा को लगा सकते हैं. क्योंकि SKIN के लिए एलोवेरा में चमत्कारी गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.एलोवेरा का जूस या जेल बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी हमारी इस पोस्ट में दी गई है अगर आप चाहें तो यहां एलोवेरा के प्रयोग से बालों को झड़ने से कैसे रोके से इसके बारे में पूरा पढ़ सकते हैं.


चेहरे की सांवली रंगत को दूर करने के लिए आप ठंडा दही अपनी SKIN पर लगाएं क्योंकि इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स तत्व और कैल्शियम, प्रोटीन तथा जिंक आपकी SKIN का ग्लो और सॉफ्टनेस बढ़ाते हैं जिससे आपका चेहरा कुछ ही दिन हो गए लिखा जाता है.


संतरे के छिलके दूध में पीसकर लगाएं इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड आपकी SKIN का रंग बिल्कुल साफ दूध जैसा देता है और आपकी SKIN पर से दाग धब्बे कील मुंहासे और झाइयां बिल्कुल चमत्कारिक रुप से गायब हो जाती है.


अगर आपकी त्वचा SUNBURN से झुलस गई हो तो इसको तत्काल प्रभाव से खत्म करने के लिए सबसे बेहतर उपाय यह है के फ्रिज में से आइस क्यूब लेकर हल्के हल्के हाथ से अपने चेहरे पर मलें ऐसा करने से आपकी Skin में अगर जलन हो रही होगी तो उसे तुरंत राहत मिलेगी और ऐसा करने से आपके चेहरे की SKIN टाइट भी हो जाती है और साथ ही आपकी Skin में ग्लो जाता है.


शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाने से भी आपकी SUNNY में झुलसी हुई त्वचा की जलन को शांत करती है और आपके चेहरे की SKIN की रंगत पहले की अपेक्षा अधिक साफ़ दिखने लगती है. एलोवेरा और शहद से आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं आप हमारी इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं.


मुल्तानी मिट्टी को दूध में पेस्ट बनाकर लेप जैसा लगा ले और यह लेप आधे घंटे तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें, और जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें. मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले जरूरी मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं जिसके कारण आपके त्वचा की रंगत चमकने लगती है और इसमें निखर आता है.


SUNBURN की प्रॉब्लम दूर करने के लिए आप हल्दी चंदन का लेप भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं और अगर गर्मी की वजह से आपकी त्वचा में जलन हो रही है तो भी आप हल्दी और चंदन का लेप अपने चेहरे पर या शरीर के किसी भी भाग पर इसको लगा सकते हैं. इसको लगाने से आपकी जलती हुई त्वचा शांत होती है   चेहरे की सुंदरता प्राकृतिक रूप से बढ़ती है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad